newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Political

विपक्षी महागठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखने पर सहमति, एनडीए की भी दिल्ली में 38 पार्टी के नेताओं के साथ बैठक

महागठबंधन

पटना। बेंगलुरु के होटल ताज में 26 विपक्षी दलों के नेताओं के महाजुटान के बीच विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA (इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लुसिव अलायंस) रखने का प्रस्ताव मंगलवार को पारित किया गया। उधर, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान ने एनडीए में शामिल हो गए हैं। वे दिल्ली की बैठक में भी शामिल हैं। वरिष्ठ पत्रकार मणिकांत ठाकुर ने इसपर त्वरित टिप्पणी की है। उन्होंने अपने फेसबुक वाल पर लिखा है कि ‘अब इंडिया और भारत के बीच लड़ाई होगी।’
दरअसल, एक ओर विपक्षी कुनबा पूरे दमखम के साथ 2024 में मैदान में उतरने की तैयारी में है तो एनडीए भी अपना कुनबा बढ़ाने में जुटा है। दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक चल रही है। दावा है कि एनडीए की बैठक में 38 दलों के नेता शामिल हैं। वहीं, विपक्षी दलों की दूसरे दिन की बैठक बेंगलुरु में खत्म हो गई है और लोकसभा आम चुनाव में भाजपा (एनडीए) के खिलाफ 26 दलों ने अपनी एकजुटता दिखाई है। फिलहाल विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ रखने पर सहमति बनी है। बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद, बिहार के उपमुख्यंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव समेत कांग्रेस की सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हुए। राष्ट्रीय जनता दल ने ही ट्वीट कर इंडिया का फुल फॉर्म इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लुसिव अलायंस बताया है।
अब चेयरपर्सन के नाम को लेकर विचार चल रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कांग्रेस चाहती है कि चेचरपर्सन सोनिया गांधी हों, क्योंकि वह सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी की नेता हैं। पटना में हुई बैठक में नीतीश कुमार को कन्वेंनर बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। इस मुद्दे पर कांग्रेस का कहना है कि अगर सभी पार्टियां राजी हों तो उन्हें कोई एतराज नहीं होगा। वहीं, चिराग पासवान ने भी खुलकर एलान कर दिया है कि उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा है और बिहार के हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से वे लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। फिलहाल, उनके चाचा और राष्ट्रीय लोकजशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस वहां से सांसद हैं। अभी वे केंद्रीय मंत्री भी हैं और हाजीपुर संसदीय सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं। ऐसी स्थिति में अगर चिराग अड़े रहे तो एनडीए के लिए उस सीट को लेकर असहज स्थिति पैदा हो सकती है। उधर, चिराग ने कहा कि वे हमेशा केंद्र की नीतियों पर सहमति जताते रहे हैं। उधर, बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के जवाब में एनडीए की दिल्ली में महाबैठक हो रही है। भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि इसमें 38 पार्टियों के नेता शामिल हैं। लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, रालोजद के उपेंद्र कुशवाहा और हम पार्टी के संरक्षक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी बैठक में शामिल हैं। जीतन राम मांझी ने हाल ही में महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए में शामिल होंने का एलान किया था। एनडीए की बैठक में जेपी नड्डा, अमित शाह समेत तमाम बड़े नेता शामिल हैं।

Related posts

NEW LAW FOR COOPERATIVE BANKS

Newsmantra

Goa MLAs won by 34 percent

Newsmantra

BJP beats anti-incumbency in Goa

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More