नई दिल्ली, 23/12/2025: हरित ऊर्जा क्षेत्र में अपनी मौजूदगी को और सशक्त करने के प्रयास में, एनटीपीसी की अनुसंधान एवं विकास इकाई NETRA अपने ग्रेटर नोएडा स्थित परिसर में प्लाज़्मा गैसीफिकेशन आधारित ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करेगी।
यह संयंत्र प्रतिदिन 1 टन ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो सतत विकास के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उन्नत प्लाज़्मा गैसीफिकेशन तकनीक के माध्यम से कचरे को टार-रहित सिंगैस में परिवर्तित किया जाएगा, जिसे आगे PSA/मेम्ब्रेन तकनीक का उपयोग कर हाइड्रोजन उत्पादन के लिए प्रोसेस्ड किया जाएगा। यह परियोजना NETRA परिसर में स्थापित की जाएगी और इसमें नगरपालिका ठोस अपशिष्ट (MSW)-आरडीएफ (रिफ्यूज़-डिराइव्ड फ्यूल) तथा कृषि अपशिष्ट को फीडस्टॉक के रूप में उपयोग किया जाएगा।
एनटीपीसी लिमिटेड देश की कुल बिजली आवश्यकताओं का लगभग एक-चौथाई योगदान दे रही है और इसकी स्थापित क्षमता 85 गीगावाट से अधिक है। इसके अतिरिक्त, 30.90 गीगावाट क्षमता निर्माणाधीन है, जिसमें 13.3 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता शामिल है। कंपनी वर्ष 2032 तक 149 गीगावाट, जिसमें 60 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता शामिल है, तथा वर्ष 2037 तक 244 गीगावाट क्षमता प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
थर्मल, हाइड्रो, गैस, सौर और पवन ऊर्जा संयंत्रों के विविध पोर्टफोलियो के साथ, एनटीपीसी देश को विश्वसनीय, किफायती और सतत बिजली उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है। कंपनी सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने, नवाचार को बढ़ावा देने और स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि एक हरित भविष्य का निर्माण किया जा सके।
विद्युत उत्पादन के साथ-साथ, एनटीपीसी ने ई-मोबिलिटी, बैटरी स्टोरेज, पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज, वेस्ट-टू-एनर्जी, परमाणु ऊर्जा तथा ग्रीन हाइड्रोजन समाधानों सहित कई नए व्यवसायिक क्षेत्रों में भी कदम बढ़ाया है।
