दिल्ली मेट्रो के यात्री जल्द ही राजीव चौक से शुरू होने वाले प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर आटा, प्याज और दाल जैसी रसोई की जरूरी चीजें खरीद सकेंगे। केंद्र जल्द ही इस महीने से प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर ऐसे मुख्य भोजन के लिए खुदरा स्टोर खोलेगा।
स्टोर का संचालन भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) द्वारा किया जाएगा। इसका लक्ष्य अधिक फुटफॉल वाले 15-20 मेट्रो स्टेशनों पर स्टोर खोलना है, जहां रियायती कीमतों पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।