newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
News Mantra: Exclusive

न्यूज़18 इंडिया 23 अक्टूबर 2024 को उत्तराखंड में डायमंड स्टेट्स समिट के पांचवे संस्करण का आयोजन करेगा

News18 India to Host Fifth Edition of Diamond States Summit in Uttarakhand on 23rd October 2024

उत्तराखंड, 21 अक्टूबर 2024: न्यूज़18 इंडिया 23 अक्टूबर को उत्तराखंड में अपने प्रतिष्ठित डायमंड स्टेट्स समिट (DSS) के पांचवे संस्करण की मेज़बानी के लिए तैयार है। इसके पूर्व के संस्करण सफलतापूर्वक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार में आयोजित किए जा चुके हैं। यह सम्मानित आयोजन संवाद, सहयोग और रणनीतिक चर्चाओं का एक अनूठा मंच प्रदान करेगा, जहां प्रमुख नेता और नीति निर्माता एक साथ आएंगे।

उत्तराखंड संस्करण में आर्थिक विकास, शासन, कानून और व्यवस्था, तथा सांस्कृतिक संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यावहारिक चर्चा की जाएगी। यह मंच राज्य के कुछ सबसे प्रभावशाली राजनीतिक हस्तियों और नीति निर्माताओं को एकत्रित करेगा, जो उन्हें सार्थक वार्ता में भाग लेने और राज्य के भविष्य के लिए अपने विचार साझा करने का अवसर देगा।

इस आयोजन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई प्रमुख मंत्री शामिल होंगे, जिनमें वित्त एवं शहरी विकास, संसदीय कार्य, जनगणना और आवास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल; कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी; महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य; पशुपालन, मत्स्य पालन, कौशल विकास और रोजगार मंत्री सौरभ बहुगुणा; भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत भारद्वाज; और भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नेहा जोशी। उनकी भागीदारी उत्तराखंड के भविष्य को आकार देने वाली नीतियों और पहलों पर विविध दृष्टिकोण प्रस्तुत करेगी।

डायमंड स्टेट्स समिट का उत्तराखंड संस्करण 23 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से न्यूज़18 इंडिया पर लाइव देख सकते हैं।

Related posts

डॉ. लता सुरेश की  नवीन  पुस्तक रिश्ते…का विमोचन 9 मार्च को जयपुर में

Newsmantra

मणिपुर की वर्तमान स्थिति पर गर्वनर अनुसुइया ने न्यूज18 इंडिया से की खास बातचीत

Newsmantra

सायरस मिस्त्री के चले जाने से हर कोई है स्तब्ध

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More