newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Political

विभिन्न क्षेत्रों के मौजिज लोगों को लेकर निगमायुक्त से मिले विधायक सुधीर सिंगला

विभिन्न क्षेत्रों के मौजिज लोगों को लेकर निगमायुक्त से मिले विधायक सुधीर सिंगला

-शहर के कई क्षेत्रों में सडक़, सीवरेज, पानी की समस्याओं पर की चर्चा

गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों के गणमान्य लोगों के साथ नगर निगम आयुक्त पीसी मीणा से मुलाकात करके उनके क्षेत्रों की समस्याएं रखीं।

विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा के विकास और जनहित की समस्याओं को दूर करने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल मॉनिटरिंग करते हैं। गुरुग्राम में जितनी भी समस्याएं हैं, जो भी जनहित के मुद्दे हैं। उनका समय से निराकरण हो जाना चाहिए। विधायक सुधीर सिंगला ने शहर के मौजिज लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं पर कहा कि क्षेत्रवार इन समस्याओं को योजनाबद्ध तरीके से दूर किया जाए। पानी, सीवरेज, सडक़ों की दशा को जल्द से जल्द सुधारा जाए। गुरुग्राम नगर निगम के क्षेत्र में अनेक सडक़ों का हालत बहुत खराब है। लोगों की शिकायतें आती हैं कि सडक़ों का सुधारीकरण का काम ठीक से नहीं हो पा रहा। उन्होंने कहा कि नए गुरुग्राम की तर्ज पर पुराने गुरुग्राम में भी जनहित के कार्यों को बिना देरी किए पूरा किया जाए। बरसात के बाद सबसे बड़ी समस्या सडक़ों की है। कई सडक़ें ऐसी हैं, जहां से निकलना खतरनाक हो गया है। सडक़ों में गहरे गड्ढे हादसों को न्यौता दे रहे हैं। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि पटौदी रोड पर सेक्टर-10 चौक से गाड़ौली तक सडक़ का बुरा हाल है। सडक़ निर्माण का काम तो शुरू हुआ है, लेकिन गति धीमी है। इसलिए जल्द से जल्द इस सडक़ का काम पूरा किया जाए। विधायक सुधीर सिंगला ने सभी समस्याओं का समाधान एक निश्चित समय सीमा के अन्दर करने की बात कही। जिस पर आयुक्त ने त्वरित कार्यवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान विधायक के साथ भाजपा मण्डल अध्यक्ष अभिषेक गुलाटी, पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, निवर्तमान पार्षद रमा रानी राठी, पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी, एडवोकेट करमबीर यादव, दिनेश यादव, धर्मवीर बघोरिया, परवेश कुमार बाघौरिया, प्रधान विष्णु खन्ना, कर्नल आरएस सिरोही, सौरभ डरगन, आरपी सिंह मौजूद रहे।

Related posts

Yogi Adityanath-The Guardian of Gorakhpur

Newsmantra

Uproar in both house of parliament on Karnataka

Newsmantra

Joint Rivers Commission finalised MoU

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More