newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Political

मध्य प्रदेश के किस नेता के बेटे की होने वाली है सगाई !

shivraj singh chauhan k bete ki sagai
भोपाल। मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री के बेटे की सगाई होने वाली है। आपको पता है वह नेता कौन है? हम बताते हैं आपको , केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  के घर जल्द शहनाई बजने वाली है। छोटे बेटे के बाद अब उनके बड़े बेटे की सगाई तय हो गई है। उन्होंने कार्तिकेय चौहान के लिए बिजनेसमैन की बेटी अमानत बंसल को चुना है, जो उनके घर की बड़ी बहू बनेंगी। उन्होंने सगाई की तारीख भी बता दी है। अगले माह की 17 अक्टूबर को दोनों की सगाई होगी।
शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों से अपनी खुशी साझा की है। उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, “एक पिता के रूप में आज मेरे लिए बहुत खुशी का अवसर है। मैं, मेरी धर्मपत्नी साधना और पूरे परिवार को आप सभी से यह शुभ समाचार साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई अनुपम बंसल और रुचिता बंसल की सुपुत्री अमानत बंसल से तय हुई है। 17 अक्टूबर को कार्तिकेय और अमानत की सगाई की रस्म होगी। बच्चों को भावी जीवन के लिए आप सभी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देकर दोनों परिवारों को अनुगृहीत करें।
कौन है अमानत बंसल 
अमानत बंसल बिजनेसमैन अनुपम बंसल की बेटी हैं। वह लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं। अमानत ने हाल ही में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में एमएससी की है।
चार महीने पहले छोटे बेटे की हुई थी सगाई
बता दें कि चार महीने पहले ही छोटे बेटे कुणाल चौहान की सगाई हुई थी। भोपाल के जाने माने डॉ इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से कुणाल का रिश्ता हुआ है। रिद्धि के पिता का नाम संदीप जैन है। कुणाल और रिद्धि साथ में पढ़े हैं।

Related posts

COVID-19 UPDATE vaccination drive

Newsmantra

PM’s Telephone Conversation with Crown Prince

Newsmantra

Navy Operationalizes First Batch of Women Pilots

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More