newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
News Mantra: Exclusive

“न्यूज़18 इंडिया उत्सव” का शुभारंभ – भारत की विरासत, कला और संस्कृति का जश्न मनाने तथा उसे बढ़ावा देने की एक नई पहल

न्यूज़18 इंडिया उत्सव

नई दिल्ली, 08 अगस्त 2024: भारत के नंबर एक हिंदी न्यूज़ चैनल, न्यूज़18 इंडिया ने ‘न्यूज़18 इंडिया उत्सव’ का आगाज करके एक बार फिर नई पहल को आगे बढ़ाया है। इसकी परिकल्पना एक ऐसे मंच के रूप में की गई है जिसका उद्देश्य भारत में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने, अद्वितीय प्रतिभा को प्रदर्शित करने तथा रचनात्मक अभिव्यक्ति के सभी क्षेत्रों से संबंधित मुक्त विचार-विमर्श को प्रोत्साहित करना होगा। यह वास्तव में देश की विरासत के समृद्ध स्वरूप को सम्मानित करने के लिए समर्पित होगा, तथा ऐसे अनुभवों को प्रस्तुत करेगा जो दर्शकों को एक अविस्मरणीय यात्रा पर ले जाएगा, जिसमें उन जीवंत परंपराओं को शामिल किया जाएगा जो हमारे देश को वास्तव में अद्वितीय बनाती हैं।

चैनल ने 31 जुलाई को रायपुर में आयोजित एक यादगार शाम के साथ न्यूज18 इंडिया उत्सव का शुभारंभ किया। इस समारोह में प्रसिद्ध कबीर भजन गायिका पद्मश्री भारती बंधु, प्रसिद्ध पंडवानी गायिका पद्मश्री उषा बारले, प्रतिष्ठित फिल्म निर्देशक श्री अनुराग बसु और प्रतिष्ठित साहित्यकार श्री गिरीश पंकज भी उपस्थित थे। इन सम्मानित अतिथियों ने अपने बेहतरीन विचारों और मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

न्यूज18 नेटवर्क के इंडियन लैंग्वेजेज बिजनेस सीईओ मितुल संगानी ने कहा, “हम न्यूज18 इंडिया उत्सव का शुभारंभ करते हुए रोमांचित हैं। देश के नंबर 1 हिंदी  न्यूज़ चैनल के रूप में, हमारा मानना ​​है कि देश के विकास में भागीदार बनना हमारा भी कर्तव्य है और भारत की सांस्कृतिक शक्ति को पहचानना और बढ़ावा देना देश के लिए नेतृत्व का नैरेटिव बनाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। न्यूज18 इंडिया उत्सव इस दिशा में एक रोमांचक कदम है।”

उत्सव18 पर बोलते हुए न्यूज18 इंडिया और हिंदी डिजिटल की संपादक ज्योति कमल ने कहा, “हम न्यूज़18इंडिया उत्सव को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इससे हम न केवल देश में विभिन्न प्रकार की प्रतिभाओं को बढ़ावा दे सकेंगे, बल्कि विभिन्न प्लेटफार्मों पर रोमांचक फॉर्मेट में अपने दर्शकों के लिए वास्तव में दिलचस्प कंटैंट भी ला सकेंगे। यह हमारे दर्शकों और यूजर्स के लिए इनोवेटिव और नए कंटैंट लाने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता का एक और प्रमाण है।“

न्यूज़18 इंडिया भारत की सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाने के लिए “उत्सव” को एक प्रमुख गंतव्य के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह मंच डांस, म्यूजिक, कला, साहित्य, कविता सहित विभिन्न क्षेत्रों से न केवल प्रसिद्ध और उभरती हुई रचनात्मक हस्तियों के साथ जुड़ेगा, बल्कि विचारकों, दार्शनिकों और स्पिरिचुअल लीडर्स के साथ भी जुड़ेगा, ताकि ऐसे अनुभव सामने आ सकें जो वास्तव में समृद्ध और संतुष्टिदायक हों।

 

Related posts

AP & Partners appoints Moksha Bhat as its Managing Partner

Newsmantra

High School Student Develops Innovative Human-Carrying Drone

Newsmantra

CNBC-AWAAZ dominates Budget coverage with 5 lakh concurrent views on YouTube during FM speech

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More