कल्याण सिंह चौहान ने ग्लोबल हाइट्स सोसायटी के लोगों की सुनीं समस्याएं
सोहना गुरुग्राम। ग्लोबल हाइट्स सोसायटी सोहना में जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह चौहान का सोसाइटी की आरडब्ल्यूए टीम एवं निवासियों ने किया भव्य स्वागत अभिनंदन।
इस अवसर पर सोसाइटी के लोगों को संबोधित करते हुए कल्याण सिंह चौहान ने लोगों से आग्रह किया कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. 22 जनवरी को रामलला को गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा. हर राम भक्त को इस दिन का लंबे समय से इंतजार था. अयोध्या में 22 जनवरी से लेकर 25 मार्च तक कई खास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, 22 तारीख को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी सोसायटी को दीपों से जगमगाने के लिये सोसाइटी वासियों से निवेदन किया।
इस दौरान कल्याण सिंह चौहान ने ग्लोबल हाइट्स सोसायटी के लोगों की समस्याएं सुनीं।
आरडब्ल्यूए के लोगों ने मुख्य समस्याओं से अवगत कराया। बिल्डर अपनी तानाशाही दिखा रहा है और लोगों को परेशान करना इसका मुख्य कारण है पानी की कोई व्यवस्था नहीं है 15 से 16 लाख रुपए हर महीने पानी के टैंकर खरीदने पड़ते हैं सीवर की कोई निकासी नहीं है उसको बाहर ट्रैक्टर से फिकराया जाता है उसे पर मोटा खर्चा आता है बिजली का कोई फीडर या ट्रांसफार्मर अलग नहीं है बिजली की समस्या है मैन लाइन जो पुरानी पड़ी हुई है कम लोड लेती है वह जर्जर होकर रोज तार टूटे रहते हैं मेंटेनेंस नहीं करवा रहा हूं 5 साल बिल्डर को मेंटेनेंस करना होता है वह नहीं कर रहा बिल्डिंग झज्जर होने लगी है लिफ्ट में पानी भर जाता है पाइप लीकेज हो रहे हैं फायर के पाइप लीकेज हो रहे हैं बहुत गंदा और सस्ता काम कर कर दिया है लोगों को मूलभूत समस्याओं से रोज आए दिन जूझना पड़ रहा है दूसरी और सिग्नेचर ग्लोबल में भी मूलभूत समस्याएं हैं एंट्री और आउट गेट अलग-अलग नहीं होने से बड़ी समस्या है नेशनल हाईवे से अथॉरिटी रास्ते की परमिशन नहीं है इधर-उधर से निकालना पड़ता है मुख्य रास्ता नहीं बनाया गया कोई स्कूल कॉलेज की सुविधा नहीं है साधनों की समस्या है पर्सनल अपनी गाड़ी या बाइक से ही आप आ जा सकते हैं कोई बस स्टॉप नहीं है भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह चौहान ने एक-एक आदमी की समस्याएं सुनी और पूर्ण आश्वासन दिया कि आपकी सभी मांगे बहुत जल्द पूर्ण करने का कार्य करूंगा और कोई भी समस्या बाकी नहीं रहेगी 21 तारीख में मेडिकल कैंप सोसाइटियों के अंदर लगाया जाएगा दो एंबुलेंस सेवाएं शुरू करने का ऐलान कल्याण भाई ने अपनी तरफ से किया है कुछ स्कूल बसें चलाई गई हैं फ्री ऑफ कॉस्ट उनकी जानकारी दिया लोग अपने बीच कल्याण भाई एवं उनकी टीम को देखकर गदगद हुए और खुशी का इजहार किया और सभी ने कल्याण भाई और उनकी टीम को धन्यवाद दिया जिस तरह कल्याण भाई लोगों के बीच पहुंच रहे हैं सोहना क्षेत्र के लोग बहुत खुश और उत्साहित हैं।
इस मौके पर, सोहना ब्लॉक समिति के अध्यक्ष विक्की डागर, जितेंद्र चौहान, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश चौहान उर्फ मंटू, विक्की राघव घामडोज, हारून सरपंच सचोली,अशोक यादव आर डब्लू प्रधान सेक्टर 23, हाजी अजमत अली, शकील, सतपाल, इस अवसर पर ग्लोबल हाइट्स RWA की पूरी टीम सिग्नेचर ग्लोबल की RWA टीम व अन्य सोसाइटियों की के लोग, सहित सोहना-तावडू विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य लोग व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।