newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
CultureHoroscope

मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी

मेष:
आज चंद्रमा का संचार शनि की राशि कुंभ में हुआ है। इस राशि में भ्रमण करता हुआ चंद्रमा जाते-जाते इस साल को 5 राशियों के लिए लाभप्रद बना रहा है। देखिए आपके लिए दिन कैसा रहेगा।मेष राशि – आज सुबह से ही किसी नई सोच को लेकर आपके अंदर नई शक्ति और ऊर्जा का संचार होगा। कार्यक्षेत्र में प्रदर्शन बेहतर होगा। दिन का महत्व समझें और मौके का लाभ उठाएं। शाम तक जश्न और पार्टी के मूड में आ सकते हैं। पारिवारिक जीवन में आनंद रहेगा। भाग्‍य 94 फीसदी आपके साथ है।
वृषभ:
दिन व्यस्ततापूर्वक बीतेगा, एक के बाद एक काम आता रहेगा। अधूरे कार्य पूर्ण होंगे, व्यवसाय हो या नौकरी सभी कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होंगे। जिस भी कार्य की आप शुरुआत करेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी। भाग्‍य 98 फीसदी आपके साथ रहेगा।
मिथुन:
दिन सामान्य रहेगा, जितना प्रयास करेंगे उसी अनुरूप सफलता मिलेगी। बेहतर होगा घर से निकलने से पहले देवी भगवती की आराधना कर लें। किसी बात को लेकर तनाव रह सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। भाग्‍य 73 फीसदी आपके साथ है।
कर्क:
जोखिम लेने से बचें, वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। स्वास्थ्य के प्रति भी विशेष सावधानी बरतें। कार्यक्षेत्र में बिना सोच-विचार के कोई कार्य न करें, लापरवाही से परेशानी होगी। पारिवारिक विषयों को लेकर मन उलझन में रहेगा। 62 फीसदी भाग्‍य साथ देगा।
सिंह:
आज आपको आपके जीवनसाथी और आपके प्रिय व्यक्ति का साथ मिलेगा। साथ ही समस्‍याओं पर उनकी दी गई राय को इग्‍नोर करने की बजाए एक बार गौर जरूर करें। भाग्‍य 71फीसदी आपके साथ है।
कन्या:
आज विरोधियों की आलोचना के प्रति ध्यान न दें। कोई भी आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। अचानक मिलने वाली किसी शुभ सूचना से मन प्रसन्न रहेगा। भाग्‍य 97प्रतिशत आपके साथ है।
तुला:
आज आपको आपकी योग्यता के अनुसार मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। संतान से सुख मिलेगा। कार्य संबंधी यात्रा में सफलता के योग बन रहे हैं। 90फीसदी भाग्‍य आपके साथ है।
वृश्चिक:
आज आपकी मानसिक प्रवृत्ति नकारात्मक रहेगी। बेवजह ही आपको चिड़चिड़ापन महसूस होगा। इसके चलते आप आवेश में आकर क्रोध करने से बचें। अन्‍यथा अपना ही नुकसान कर बैठेंगे। वाणी पर संयम रखें वाद-विवाद से बचें तभी दिन की शुभता प्राप्त होगी। भाग्‍य 57 प्रतिशत आपके साथ है।
धनु:
आज आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। प्रिय व्यक्तियों के साथ मुलाकात यादगार रहेगी। कार्य संबंधी यात्रा मंगलमय रहेगी। अधूरे कार्य पूर्ण होंगे। शेयर आदि में निवेश करने से आपको भविष्‍य में लाभ की प्राप्ति होगी। भाग्‍य 90 प्रतिशत आपके साथ है।
मकर:
आज अचानक ही धन लाभ के योग हैं। कोई नया कार्य या प्रॉजेक्‍ट शुरू करना लाभदायक रहेगा। मौके बार-बार आपके दरवाजे पर दस्तक नहीं देंगे। अवसर का लाभ उठाएं। भाग्‍य 87प्रतिशत आपके साथ है।
कुंभ:
आज सोचा हुआ कार्य पूर्ण होगा। कार्य सिद्धि का दिन है। मन और चित्त दोनों से आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे। मानसिक भार आज हल्का रहेगा। भाग्‍य 89प्रतिशत साथ है।
मीन:
आज धन के अपव्यय का योग है। किसी को उधार न दें। यात्रा करने से परहेज करें। मानसिक तनाव से बचें। असंतोष छोड़कर आत्मसंतोषी बनें। भाग्‍य 76प्रतिशत आपके साथ है।

🌹 आपका दिन मंगलमय हो 🌹
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
ज्योतिषाचार्य :: श्री रमेश बी जोशी (शास्त्री)
सम्पर्क :9869513936

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Related posts

मकर राशि में 3 ग्रहों का संयोग बना है

Newsmantra

KABIR SINGH crossed 65 crore collection

Newsmantra

महाशिवरात्रि पर होगा महाकुंभ का अंतिम महास्नान – जानिए तिथि और महत्व

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More