newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
CultureHoroscope

आज आपका दिन व्‍यस्‍तता के साथ बीतेगा

🙏🏻 दैनिक 🌸राशीफल 🙏🏻
मेष:
आज दिन भर चंद्रमा कुंभ राशि में संचार करने के बाद आधी रात के करीब गुरु की राशि मीन में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य आज चित्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। सितारों की इस स्थिति में आपका दिन कैसा गुजरेगा देखिए…
मेष राशि वालों का दिन बीते कई दिनों से आज बेहतर रहेगा। आज लिया गया सफल निर्णय आपके कल का निर्माण करेगा। दिन की सकारात्मकता का आपको लाभ उठाना चाहिए। जिन क्षेत्रों में प्रयास करेंगे उनमें सफलता मिलेगी। कहीं से अचानक लाभ भी मिल सकता है। भाग्‍य आज 87 फीसदी साथ दे रहा है।
वृषभ:
आज आपका दिन व्‍यस्‍तता के साथ बीतेगा। आज आपको अपने कार्य के अलावा कुछ और करने या सोचने का समय नहीं मिलेगा जो कि कहीं न कहीं आपके लिए एक दिशा निर्देशक का कार्य करेगा। अभी की गई मेहनत बाद में बेहतर परिणाम देगी। आज भाग्‍य 74 फीसदी साथ देगा।
मिथुन:
आज आपके लिए ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति अनुकूल है। दिन सुखमय व्यतीत होगा, कोई नई योजना अवश्य बनाएं और उसे अमल में लाएं। निवेश के मामले में या फिर कोई नई डील करने के मामले में आज का दिन बेहतर है। परिवार के साथ कहीं जाने का प्‍लान बना सकते हैं। भाग्‍य 88 फीसदी साथ देगा।
कर्क:
आज के दिन सतर्क रहें, सावधान रहें। घर में रहें या बाहर अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतें, चोट-चपेट से भी बचकर रहें। वाहन धीमी गति से चलाएं। दूसरों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। परिवार के सदस्‍यों में भी कोई आपका अहित कर सकता है, बचकर रहें। भाग्‍य आज 50 फीसदी साथ देगा।
सिंह:
कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव होगा। आमदनी में बढ़ोत्तरी आपके स्वभाव को संतुलित रखेगी। जीवनसाथी के द्वारा आज आपका ज्यादा ख्याल रखा जाएगा। दोस्‍तों के साथ अच्‍छा समय बिताएंगे। रुका हुआ कोई काम आज पूर्ण होता हुआ दिखाई देगा। भाग्‍य आज 58 फीसदी साथ देगा।
कन्या:
आज जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके जरिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। आलस्य त्यागकर आज आपको अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना होगा। मेहनत करेंगे तो भाग्‍य भी साथ देगा, सफलता प्राप्‍त होगी। साहित्य-कला के प्रति आपकी रुचि रहेगी। भाग्‍य आज 75 फीसदी साथ देगा।
तुला:
आज आप ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। घर वालों के साथ समय बिताना खुशनुमा अनुभव रहेगा। ज्ञान में इज़ाफा होगा। आज स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में विशेष तौर पर सावधान रहने की जरूरत है। खानपान से जुड़ी जरा सी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है। भाग्‍य आज आपका 67 फीसदी साथ देगा।
वृश्चिक:
आज आप शारीरिक तथा मानसिक रूप से अपने आप को शिथिल महसूस करेंगे तो आज दिनचर्या से हटकर कुछ करें जिससे आपको सुख का अनुभव हो, आज किसी से ज्यादा बात भी न करें, अन्यथा वाद-विवाद में फंस सकते हैं। वाणी पर संयम रखते हुए दूसरों से बात करें। भाग्‍य आज 55 फीसदी आपका साथ देगा।
धनु:
आज कोई बड़ी योजना अथवा विचार आपको अपनी ओर आकर्षित करेगा, जिससे आप लाभान्वित भी होंगे, क्योंकि आज पराक्रम के बल पर लाभ का योग है। इस योग का लाभ उठाते हुए आज आप अपने कार्य को अंजाम दे सकते हैं। आपको लाभ मिलेगा। भाग्‍य आज 60 फीसदी आपका साथ देगा।
मकर:
आज धन से जुड़े लेन-देन में काफी सावधानी की जरूरत है। परिवार में किसी से यदि आपने कर्ज लिया है, तो आज उसे उतारने का प्रयास करें। कार्यक्षेत्र में थोड़ा सावधानी के साथ कार्य करें। वरिष्‍ठों की आप पर नजर है। जरा सी लापरवाही से बात बिगड़ सकती है। भाग्‍य आज 55 फीसदी साथ देगा।
कुंभ:
आज आपके अन्दर आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा है, तो आज के दिन का उपयोग सही दिशा में करना ही आपके लिए श्रेयस्कर होगा। कोई डील करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं तो आगे बढ़ें। आपको सफलता मिलेगी। साझेदार के साथ कोई काम सोचसमझकर करें। भाग्‍य आज 78 फीसदी आपके साथ है।
मीन:
आज अनवाश्यक खर्च व अचानक किसी के भी दबाव में न आएं, अन्यथा आप अपनी क्षमता के विपरीत कार्य करने लगेंगे। जो कि आपके लिए प्रतिकूल स्थिति लेकर आ सकता है। अपने मन की बात सुनकर ही कोई फैसला लें। परिवार के लोगों के साथ बात करें। उनसे परामर्श लें। भाग्‍य आज 60 फीसदी आपके साथ है।

🌹 आपका दिन मंगलमय हो 🌹
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
ज्योतिषाचार्य :: श्री रमेश बी जोशी (शास्त्री)
सम्पर्क :9869513936

Related posts

‘Dabangg 3’ early box office estimates

Newsmantra

Mother’s Recipe drops catchy Chutney Rap Anthem Video to celebrate the Flavors of India 

Newsmantra

सभी कार्यों में आप अपने भाग्य का सहयोग प्राप्त करेंगे

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More