राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राजभाषा के श्रेष्ठ कार्यान्वयन हेतु गेल (इंडिया) लिमिटेड को वर्ष 2023-24 के लिए द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार 14 सितंबर, 2024 को हिंदी दिवस के अवसर पर भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित हिंदी दिवस समारोह एवं चतुर्थ अखिल भारतीय सम्मेलन में माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय की उपस्थिति में, उप सभापति, राज्य सभा श्री हरिवंश द्वारा गेल के निदेशक (मानव संसाधन) श्री आयुष गुप्ता को प्रदान किया गया।