newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
PSU Mantra

नमो भारत ट्रेन के यात्रियों को घर तक पहुंचाएंगी इलेक्ट्रिक ऑटो और AC बसें

नमो भारत ट्रेन के यात्रियों को घर तक पहुंचाएंगी इलेक्ट्रिक ऑटो और AC बसें,

नमो भारत ट्रेन में सफर करने से बाद स्टेशन से बाहर निकलते ही उन्हें एनसीआरटीसी द्वारा संचालित किए जाने वाले इलेक्ट्रिक ऑटो और वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की सुविधाजनक फीडर सेवाएं मिल सकेंगी. पहले फेस में साहिबाबाद से दुहाई स्टेशन तक शुरू हुई नमो भारत ट्रेन के अंतर्गत आने वाले 4 स्टेशनों पर ये सेवाएं शुरू की जाएंगी. इलेक्ट्रिक ऑटो फीडर सेवा का किराया भी बेहद कम रहेगा. साथ ही इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने आखिरी गंतव्य स्थान तक पहुंचने में मदद भी मिलेगी.

इलेक्ट्रिक ऑटो और वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों को साहिबाबाद से दुहाई स्टेशन के बीच चलाया जाएगा.. ये बसे प्रत्येक 20 मिनट के अंतराल पर साहिबाबाद और आनंद विहार आईएसबीटी पर उपलब्ध होगी.

Related posts

PPP model transforms airports in India.

Newsmantra

Shri S C Mudgerikar, to hold additional charge as CMD , FACT.

Newsmantra

HPCL distributed Hygiene Kits amongst more than 200 school students

Newsmantra