newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Mantra View

जाना है मुलुक मगर डगर मुश्किल है

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाकडाउन के कारण फंस गये प्रवासी मजदूरों को वापस लाने का ऐलान तो कर दिया है लेकिन मायानगरी मुंबई और उसके आसपास फंसे करीब दस लाख मजदूरों को ले जाना आसान नहीं हैं .जानकारों का मानना है कि ये ऐलान तो कर दिया है लेकिन इसकी कोई तैयारी नहीं दिखती है.

प्रदेश कांग्रेस के सचिव जाकिर हुसैन के अनुसार जब तक रेलवे शुरु नहीं होती तब तक मजदूरो को वापस ले जाना संभव नही है .मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सबसे पहले रेलवे शुरु करने पर ही ध्यान देना होगा . मुंबई से करीब 17 ट्रेन रोज उत्तरप्रदेश जाती है .आमतौर पर एक ट्रेन में सात हजार यात्री प्रवास कर सकते है .अगर ये सारी ट्रेने भी चलायी जायें तो कम से कम एक महीने का समय लगेगा .इसलिए स्पेशल ट्रेन चलानी होगी .

अभी तक रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेन सेवा चालू करने का कोई संकेत नहीं दिया है. मध्य रेलवे के अफसरो के अनुसार तीन मई तक अभी कोई बुकिंग नहीं चालू करने कहा गया है . रेल सेवा चालू करने पर भीड का नियंत्रण, ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिग जैसे मुददे भी सामने आयेंगे .

हालांकि बीजेपी महामंत्री अमरजीत मिश्र का कहना है कि यूपी सरकार स्पेशल ट्रेन चलवाने का प्रयास कर रही है .उनका ये भी कहना है कि अगर मजदूरो के लिए ट्रेन की व्यवस्था हो जाती है तो उनको भोजन का इंतजाम मुंबई की सामाजिक संस्थाओं की तरफ से किया जा सकता है. उनका कहना है कि पहले चरण में केवल मजदूरो को ही वापस जाने का इंतजाम होना चाहिये .ऐसे लोगो को नहीं जाना चाहिये जिनका मुंबई में घर है और जो गुजारा कर सकते हैं .वो लोग मई के बाद जा सकते है. तब तक मुंबई से गये मजदूरो को क्वारान्टाइन में रखा जाना चाहिये . उनकी जांच भी वहीं पर हो . अमरजीत मिश्र का ये भी कहना है कि अब तक महाराष्ट्र सरकार की तरफ से भी कोई प्लान सामने नहीं आया है .

मुंबई में यूपी सरकार की तरफ से विमलेश कुमार को नोडल अफसर बनाया गया है .उनका कहना है कि सरकार कई विकल्पों पर काम कर रही है और जल्दी ही मजदूरो की वापसी की शुरुआत की जायेगी . उततरभारतीय समाज से जुडे लोगों का मानना है कि मुंबई और उसके आसपास रहने वाले मजदूरों को बस से भेजना संभव नहीं क्योंकि कम से कम दो दिन का सफर होगा जिसमें गर्मी के चलते इतना लंबा सफर करना आसान नहीं होगा .

स्वास्थय सेवाओं से जुडे लोगों का मानना है कि जब तक सोशल दूरी और पूरी जांच के साथ क्वाराईँटन का इंतजाम न हो तब तक बडी संख्या में मजदूरों का जाना खतरा पैदा कर सकता है . डा पायल उबाले के अनुसार अगर गांवों में कोरोना चला गया तो उनकी ट्रेकिंग और फिर इलाज राज्य सरकार की मुशकिलों को बढा सकता है .

अधेरी में एक ट्रेवल कंपनी चला रहे शुभांशु दीक्षित का कहना है कि सरकार को यूपी के लोगों को निजी वाहनो से वापसी की अनुमति देना चाहिये और उसके लिए पास देना चाहिये .इससे लोग सोशल डिस्टेंटिंग बनाते हुए वापस जा सकते है लेकिन अमरजीत मिश्र इससे सहमत नहीं .उनको लगता है कि ऐसे में वो लोग चले जायेगे जो यहां भी रह सकते हैं .असल समसया तो मजदूरों की वापसी की है .

इस बीच मुंबई के आसपास के इलाकों से कई ऐसी खबरे आ रही है कि लाकडाउन में भुखमरी का शिकार हो रहे कई मजदूर पैदल ही वापस निकल रहे है . ऐसे ही चार मजदूर कल कसारा घाट के जंगलो में फंस गये थे .

                      – संदीप सोनवलकर

Related posts

Save Lives Strategy to reduce Covid Mortality

Newsmantra

SC rejects death row convict’s plea claiming juvenility

Newsmantra

BANGAL MURDER TAKES POLITICAL TURN

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More