newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Political

मुख्यमंत्री ने ‘इंडिया’ गठबंधन का कन्वेनर बनने से किया इनकार, कहा-दूसरे लोगों को बनाया जाएगा, हमारी कोई इच्छा नहीं

मुख्यमंत्री ने 'इंडिया' गठबंधन का कन्वेनर बनने से किया इनकार

पटना। भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A) का कन्वेनर बनाए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि हम बराबर कह रहे हैं कि हमको कुछ नहीं बनना है। दूसरे लोगों को बनाया जाएगा। हमारी कोई इच्छा नहीं है। हम सबको एकजुट करना चाहते हैं। हमको कुछ व्यक्तिगत नहीं चाहिए। हम सबका हित चाहते हैं, इसलिए कभी ये सब मत सोचिए कि हम व्यक्तिगत कुछ चाहते हैं। हमलोग तो सबको एकजुट कर रहे हैं।

पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्रनाथ वर्मा की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद नीतीश कुमार पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे। पटना के श्रीकृष्ण स्मारक भवन परिसर में पुण्यतिथि के मौके पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया था, जहां मुख्यमंत्री के साथ राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्रनाथ वर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने 'इंडिया' गठबंधन का कन्वेनर बनने से किया इनकार

कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की। पत्रकारों ने जब भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A) का कन्वेनर बनाये जाने से संबंधित सवाल पूछा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि हम बराबर कह रहे हैं कि हमको कुछ नहीं बनना है। दूसरे लोगों को बनाया जाएगा। हमारी कोई इच्छा नहीं है। हम सबको एकजुट करना चाहते हैं। हमको कुछ व्यक्तिगत नहीं चाहिए। हम सबका हित चाहते हैं, इसलिए कभी ये सब मत सोचिए कि हम व्यक्तिगत कुछ चाहते हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा भारत को असली आजादी 1977 में जेपी आंदोलन के बाद मिलने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनलोगों की किसी बात पर हम ध्यान ही नहीं देते हैं। देश को आजादी कब मिली है, ये सबको मालूम है। जिनको आजादी के बारे में नहीं मालूम है, इसका मतलब वो कितना इलीगल है। उन सबका कोई वैल्यू नहीं है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, उपेन्द्रनाथ वर्मा की पुत्रवधु एवं विधान पार्षद कुमुद वर्मा, विधान पार्षद अशोक पांडेय, विधान पार्षद रेखा कुमारी, विधान पार्षद रीना देवी, पूर्व विधान पार्षद रोजीना नाजिश, पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश दामोदर प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, आयुक्त कुमार रवि, पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्रनाथ वर्मा के परिजन सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्रनाथ वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।

Related posts

Subramanian Swamy: Arundhati Roy Should be Arrested

Newsmantra

No winter session due to Covid-19

Newsmantra

Local Trains Open To Public From February 1

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More