Government- press- releaseGovt. Mantraरेल मंत्री भी बनाए गए अश्विनी वैष्णव by NewsmantraJune 11, 2024 Share0 अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री भी बनाए गए हैं। लिहाजा उन्होंने आज रेल मंत्री के तौर पर रेल भवन में अपना पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन को सरजमीं पर लाने में रेल मंत्रालय बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा।