newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Political

स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रवाल समाज का रहा महत्वपूर्ण योगदान: सुभाष गर्ग

स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रवाल समाज का रहा महत्वपूर्ण योगदान: सुभाष गर्ग

-राजनीति में अहम हिस्सेदारी अग्रवाल समाज का हक: अशोक बुवानीवाला

खाटू श्यामजी (राजस्थान)। देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रवाल समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यह बात राजस्थान सरकार के तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने कही। वे शनिवार को अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की युवा एवं छात्र इकाई द्वारा श्री खाटू श्याम जी के सेठ सांवरा भवन में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

समापन सत्र का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन, खाटू श्याम जी व महारानी लक्ष्मी की प्रतीमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने की। इस अवसर तकनीकि शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट करके अभिनंदन किया गया। अपने संबोधन में सुभाष गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए संगठन के अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला और उनकी टीम बधाई की पात्र है। इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से युवाओं को राजनीति में लाने के लिए रोड मैप तैयार हो रहा है। देश की राजनीति में आज युवाओं की सख्त जरूरत है। अग्रवाल वैश्य समाज अपने संकल्प के माध्यम से युवाओं को राजनीति में लाने का एक अच्छा प्लेटफार्म दे रहा है और युवाओं को इसके माध्यम से भरपूर लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी एक समाज की वोटों से कोई सांसद, एमएलए या जनप्रतिनिधि नहीं बन सकता। इसके लिए अन्य समाजों की भी स्वीकार्यता होनी चाहिए, लेकिन यह भी सत्य है कि अग्रवाल समाज की अन्य समाजों में पूरी पकड़ और स्वीकार्यता है। अग्रवाल समाज की अन्य समाजों में इसलिए भी स्वीकार्यता इसलिए है कि वैश्य समाज के लोग किसी के साथ धोखा व बेईमानी नहीं करते और सदैव सेवा के लिए तत्पर खड़े रहते हैं। देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रवाल समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अग्रवाल समाज के स्वतंत्रता सेनानियों की महत्वपूर्ण भूमिका के बलबूते पर ही आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं।

स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रवाल समाज का रहा महत्वपूर्ण योगदान: सुभाष गर्ग

सामाजिक तौर पर हमें एक रहना चाहिए।राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने उपस्थित समाज के लोगों से कहा कि हमारी राजनीतिक विचारधाराएं अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन हमें सामाजिक तौर पर एक रहना चाहिए। अग्रवाल समाज को अपने सोशल और इकोनॉमिकल रिलेशन को पहचाना होगा तभी एक बड़ा बदलाव आ सकता है। अगर समाज के लोग एकजुट होकर तय कर ले तो सत्ता बदलने में कोई देरी नहीं लगेगी। राजनीतिक शक्ति मांगने से नहीं बल्कि अधिकारों की लड़ाई लडऩे से मिलती है। अग्रवाल समाज से गरीब-अमीर के भेदभाव को मिटाना होगा। समाज में ऐसा वर्ग ऐसा भी है जो अभावग्रस्त है, ऐसे लोगों व परिवारों को अपने गले लगाना होगा और उनके दुख-सुख में शरीक होना होगा।

राजनीति में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि राजनीति में फेस-टू-फेस संवाद एवं संबंधों का होना बेहद जरूरी है और राजनीति में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। इसके अलावा राजनीति में सुचिता का भी होना बहुत जरूरी है। बड़े दुख का विषय है कि आज राजनीति में निरंतर गिरावट आ रही है और राजनैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है। राजनीति आदमी का व्यक्तित्व व चाल-चलन बेहद होना चाहिए। एक अच्छा व्यक्ति ही राजनीति से इसमें आई गिरावट को दूर कर सकता है। मंत्री सुभाष गर्ग ने राजस्थान सरकार द्वारा अग्रवाल समाज के लिए किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने महाराजा अग्रसेन जयंती पर अवकाश घोषित करने की घोषणा की है। इसके अलावा व्यापारिक कल्याण बोर्ड की स्थापना की जा चुकी है और महाराजा अग्रसेन कल्याण बोर्ड की स्थापना करने पर कार्य तेजी से चल रहा है।

हमें राजनीति में पीछे धकेला जा रहा है: अशोक बुवानीवाला
अपने संबोधन में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि हमें राजनीति में पीछे धकेला जा रहा है। जितनी हमारी जनसंख्या है, जितने हमारे वोट हैं, उस हिसाब से हमें मान-सम्मान राजनीति में नहीं मिल रहा। उतनी हिस्सेदारी से हमें दूर रखा जा रहा है। राजनीति में अहम हिस्सेदारी समाज का हक है। राजनीति दलों ने अग्रवाल वैश्य समाज को सिर्फ वोट लेने का ही जरिया बना कर रख दिया है। देश की आर्थिक मजबूती में अग्रवाल वैश्य समाज की अहम भूमिका है। अशोक बुवानीवाला ने कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी समेत सभी दलों को अग्रवाल वैश्य समाज को राजनीति में हिस्सेदारी की बात कही है। हमारे अनुपात के हिसाब से हमें आगामी चुनावों में टिकटें दी जाएं, ताकि समाज के लोग राजनीति में आगे बढ़ सकें। इस मौके पर श्रीनिवास गुप्ता, सुभाष तायल, नवीन गोयल, विजय सोमानी, प्रदीप अग्रवाल, ललित बंसल, पवन अग्रवाल, अमरनाथ आर्य, हरिओम भाली मित्तल, नवदीप बंसल, दीपांशु बंसल, रवि गर्ग, विकास गर्ग, वेदप्रकाश गर्ग व पंकज कसेरा सहित प्रदेशभर से आए सेंकड़ों अग्रबंधू मौजूद थे।

स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रवाल समाज का रहा महत्वपूर्ण योगदान: सुभाष गर्ग

हरियाणा में हो महाराजा अग्रसेन कल्याण बोर्ड की स्थापना।
शिविर में समापन सत्र में अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने मांग उठाई कि जिस प्रकार से राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने महाराजा अग्रसेन कल्याण बोर्ड की स्थापना कर रही है। ठीक उसी तर्ज पर हरियाणा में भी महाराजा अग्रसैन कल्याण बोर्ड की स्थापना होनी चाहिए। क्योंकि महाराजा अग्रसेन की कर्म भूमि हरियाणा के हिसार की अग्रोहा भूमि रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र को स्कूलों के पाठ्यक्रम में जोड़ा गया था लेकिन वर्तमान सरकार ने उन पाठ्यक्रमों को पुस्तकों से हटवा दिया। हरियाणा राज्य में अग्रवालों की तादाद 7 प्रतिशत है। फिर भी इस समाज की लगातार अनदेखी की जा रही है। अपनी अनदेखी को लेकर प्रदेश का अग्रवाल समाज चिंतित व दुखी है।

Related posts

SC Pulls Up Speaker for Sitting on Rebel MLAs’ Resignations

Newsmantra

Kumar Vishwas Gets High Security

Newsmantra

राहुल की महाराष्ट्र पदयात्रा के मायने, सच में कोई फायदा है क्या

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More