गुरुग्राम के सभी गांवों और वार्डों में पहुंचा आम आदमी पार्टी का बिजली आंदोलन।
दिल्ली से चली रोशनी की किरण अब हरियाणा को रोशन करेगी । हरियाणा में “आप” की सरकार आते ही 600 यूनिट तक का बिजली बिल जीरो आएगा। अदाणी से महंगी बिजली खरीद रही खट्टर सरकार । बिजली आंदोलन के तहत 25 लाख से ज्यादा घरों तक पहुंचे आप कार्यकर्ता । अभी तक 850 से ज्यादा गांवों में जाकर ग्रामीणों की समस्याएं समझी।
गुरुग्राम, 28 अगस्त । आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के 18 जिलों में बिजली आंदोलन अभियान के तहत पदयात्रा निकली। आम आदमी पार्टी गुड़गांव जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र खटाना ने बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा पूरे हरियाणा में बिजली आंदोलन चलाया गया है जिसमें 25 लाख घरों तक इसको पहुंचाया गया है इस आंदोलन में करीबन 7433 गांव को मैं कार्यकर्ता ने जाकर बिजली आंदोलन के बारे में जानकारी दी| इस दौरान उन्होंने खट्टर सरकार के महंगे बिलों को जलाकर विरोध किया और जनता को जागरूक किया।
धर्मेंद्र खटाना ने कहा कि जब दिल्ली में जब दिल्ली के लोगों ने झाड़ू की निशान पर मुहर लगाई तो 80 प्रतिशत और जब पंजाब के लोगों ने झाड़ू के निशान को चुना तो 90 प्रतिशत घरों का बिजली बिल जीरो आने लगा। जब हरियाणा के लोग झाड़ू के निशान पर मुहर लगाएंगे तो हरियाणा के लोगों का भी बिजली बिल जीरो आने लगेगा।
उन्होंने कहा कि जो रोशनी की किरण दिल्ली से चली थी वो आने वाले समय में हरियाणा और देश दोनों को रोशन करेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सरकार बनते ही बकाया बिजली बिलों को माफ कर दिया था। जब पंजाब और दिल्ली में बिजली के बिल माफ हो सकते हैं तो हरियाणा में क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि पंजाब में 600 यूनिट तक बिजली बिल जीरो आता है, ट्यूबवेल की बिजली भी फ्री दी जा रही है और सारे बकाया बिल माफ कर दिए हैं। हरियाणा में भी सरकार आते ही 600 यूनिट तक का बिजली बिल जीरो आएगा।
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे हरियाणा में यह बताया गया है जब दिल्ली और पंजाब में बिजली मुफ्त और 24 घंटे हो सकती है तो हरियाणा में क्यों नहीं | उन्होंने कहा कि भाजपा 9 साल पहले जब आई तो जनता से बहुत से वादे किए थे, जिसमें 15 लाख रुपए देना और हर साल दो करोड़ नौकरियां देने के अलावा किसानों से भी काफी वादे किए थे। जिस पर सरकार ने कोई काम नहीं किया। बल्कि भाजपा सरकार ने जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया है।
प्रदेश के लोग महंगे बिजली बिलों से त्रस्त हो चुके हैं। बिजली मंत्री के खुद के गांव में 6-6 घंटे के कट लगते हैं। प्रदेश के लोगों को न बिजली पूरी मिलती है और न बिजली फ्री मिलती है। सरकार बिजली के मामले में पूरी तरह से फेल रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को लड़ाने का काम करती है। आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है। धर्म और जाति के आधार पर वो राजनीति करते हैं जिनके पास बताने को कुछ नहीं होता।
इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर , ओबीसी के प्रदेश अध्यक्ष धीरज यादव ,महिला अध्यक्ष सुशीला कटारिया ,मुकेश पवन चौधरी, नितिन बत्रा ,पारस जुनेजा, सोनू सैनी ,मनीष मक्कड़ ,हरीश मल्होत्रा ,रिंकू सिंह, अनिल कुकरेजा, मोहित सैनी, रवि यादव हरि सिंह चौहान, अंजलि रही , सुशीला कटारिया,मीनू सिंह,अनीता सिंह,सोनू सैनी,राजकुमार,जलवती,विजेंदर जिंदल,गोपाल जिंदल,बबलू ,हरी सिंह चौहान,निशांत आनंद, श्याम लाल,परताप कदम,धनराज बंसल,सतेन्द्र बौहरा, अभि राघव, नरेश घोडारोप, गौरव मोंगिया, अशोक सहाब सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे |