गांधीनगर, 14 सितंबर 2025: एनएचपीसी लिमिटेड की गृह पत्रिका ‘राजभाषा ज्योति’ को वर्ष 2024-25 के लिए सर्वश्रेष्ठ गृह पत्रिका की श्रेणी में प्रथम राजभाषा कीर्ति पुरस्कर* से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री भूपेंद्र गुप्ता ने माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से हिंदी दिवस 2025 एवं पाँचवें अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के अवसर पर प्राप्त किया। यह आयोजन गांधीनगर, गुजरात में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री (विधि एवं न्याय तथा संसदीय कार्य) श्री अर्जुन राम मेघवाल, माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री बंडि संजय कुमार, माननीय उपाध्यक्ष, संसदीय राजभाषा समिति श्री भर्तृहरि महताब तथा माननीय सांसद (अहमदाबाद पश्चिम) श्री दिनेशभाई मकवाणा भी उपस्थित थे।