असम विधानसभा की सरकारी उपक्रमों से संबंधित समिति ने माननीय सभापति श्री रमेंद्र नारायण कलीटा एवं माननीय सदस्या श्रीमती सिबामोनी बोरा के नेतृत्व में झारखंड के ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न प्रतिष्ठानों का अवलोकन किया। समिति ने पतरातू डेम परिसर स्थित सरोवर बिहार में झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड, झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड एवं ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की। बैठक में झारखंड में ऊर्जा की आत्मनिर्भरता, संचरण एवं वितरण की व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई।
समिति ने राज्य सरकार द्वारा आम जनता को 200 यूनिट निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराने की योजना की सराहना की।
इस बैठक में श्री मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी (संयुक्त सचिव, ऊर्जा विभाग), श्री शिव शंकर प्रसाद सिंह (कार्यकारी निदेशक), श्री सुधीर कुमार सिंह (ED प्रोजेक्ट), श्री राजलाल पासवान (महाप्रबंधक, संयुक्त प्रक्षेत्र हज़ारीबाग़), श्री प्रवीन राम (उप महाप्रबंधक, संचालन, अंचल हज़ारीबाग़), श्री संजय कुमार सिंह (वरिष्ठ प्रबंधक, सिकिदरी परियोजना), श्री राकेश पांडेय (वरिष्ठ प्रबंधक, JBUNL) एवं अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सौर ऊर्जा एवं जल विद्युत परियोजनाओं पर भी विस्तृत जानकारी साझा की गई।
इसके पश्चात समिति ने पतरातू स्थित पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUN) के थर्मल पावर प्लांट एवं पतरातू ग्रिड का निरीक्षण किया। PVUN की ओर से श्री अशोक कुमार सहगल (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) ने बैठक की अगुवाई की एवं बताया कि NTPC एवं झारखंड सरकार के संयुक्त उद्यम के रूप में PVUN 800 मेगावाट विद्युत उत्पादन की दिशा में अग्रसर है। समिति कल पतरातू से देवघर के लिए रवाना होगी, जहाँ आगामी बैठकों और स्थलीय निरीक्षणों का कार्यक्रम निर्धारित है।