newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Business

गुरुग्राम में “एस्थेटिक्स रिडिफाइन्ड बाय कोकूना” का हुआ भव्य शुभारंभ

गुरुग्राम में "एस्थेटिक्स रिडिफाइन्ड बाय कोकूना" का हुआ भव्य शुभारंभ

गुरुग्राम, 18 मार्च 2025: गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 1, मुख्य गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित “एस्थेटिक्स रिडिफाइन्ड बाय कोकूना” एक प्रीमियम स्किन, हेयर, बॉडी और वेलनेस क्लिनिक का उद्घाटन पूर्व विदेश राज्य मंत्री सुश्री मीनाक्षी लेखी ने किया। इस क्लिनिक की स्थापना डॉ. संजीव कुमार लोहिया, जो एक प्रतिष्ठित मैनेजमेंट गुरु और भारत के अग्रणी शहरी परिवहन एवं विकास विशेषज्ञ हैं, डॉ. कृति लोहिया, जो एक अनुभवी एस्थेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट एवं भारत की पहली अमेरिकी बोर्ड-प्रमाणित रीजेनेरेटिव मेडिसिन विशेषज्ञ हैं, और डॉ. संजय पाराशर, जिन्हें यूएई के नंबर 1 प्लास्टिक सर्जन के रूप में मान्यता प्राप्त है, द्वारा की गई है।

डॉ. संजय पाराशर को 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है और उन्होंने 26,000 से अधिक ट्रांसफॉर्मेशन किए हैं। वहीं, डॉ. कृति लोहिया के पास लगभग 10 वर्षों का अनुभव है और उन्होंने 15,000 से अधिक एस्थेटिक प्रक्रियाएँ पूरी की हैं, जिनमें जटिलता दर मात्र 0.0006% रही है। खास बात यह है कि वह उत्तर भारत की पहली डॉक्टर हैं, जो एस्थेटिक्स और हेयर ट्रीटमेंट के लिए रीजेनेरेटिव मेडिसिन और स्टेम सेल थेरेपी उपलब्ध कराती हैं।

यह क्लिनिक एक ऑल-इन-वन सेंटर है, जो त्वचा, बाल, कॉस्मेटिक प्लास्टिक सर्जरी, IV ड्रिप्स, स्टेम सेल थेरेपी और वेलनेस सॉल्यूशंस जैसी सेवाओं में विशेषज्ञता रखता है। यह एनसीआर के उन चुनिंदा एस्थेटिक क्लीनिकों में से एक है, जो पूरी तरह से विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा संचालित है। “कोकूना” पहले से ही दुबई और भारत में डॉ. संजय पाराशर का प्रतिष्ठित कॉस्मेटिक प्लास्टिक सर्जरी क्लिनिक है।

यह क्लिनिक कई विशेष और आधुनिक उपचार प्रदान करता है, जिनमें ब्रोटॉक्स (पुरुषों के लिए बोटॉक्स), हेयरटॉक्स (बाल झड़ने के लिए बोटॉक्स), 3D वेस्ट स्कल्प्टिंग (लिपोसक्शन द्वारा), क्लियोपेट्रा लिफ्ट, मिनी इनसिजन ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन और स्टेम सेल थेरेपी व रीजेनेरेटिव मेडिसिन शामिल हैं।

“एस्थेटिक्स रिडिफाइन्ड” सिर्फ एक क्लिनिक नहीं, बल्कि एक अनुभव और आत्म-खोज की यात्रा है। इसका उद्देश्य “Reclaim Your You” है, यानी हर व्यक्ति की जरूरत के अनुसार समाधान देना, न कि सभी के लिए एक जैसा तरीका अपनाना। यह क्लिनिक एक समग्र और शिक्षाप्रद दृष्टिकोण पर केंद्रित है, जहां मरीजों को उनकी जरूरतों के अनुसार सही निर्णय लेने में मदद की जाती है।

Related posts

Sterlite Electric Limited files DRHP with SEBI

Newsmantra

Godrej Supports Renewable Energy Transition in Northeast India’s FMCG Industry

Newsmantra

Glenmark and IADVL Undertake Awareness Campaign Supporting Vitiligo Patients in India

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More