वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश ने एक बार फिर आशीर्वाद देकर देश की सेवा का मौका दिया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा- ”10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की आर्थिक ताकत को 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर लेकर आए। जन-जन के जीवन में एक बहुत बड़ा चेंज लाए। इसी भावना के साथ पीएम मोदी की सरकार के रूप में जनता ने जो आशीर्वाद दिया है, उस आशीर्वाद को फलीभूत करने के लिए उसी भावना के साथ जनता की सेवा की भावना के साथ काम करेंगे।”