पीआर सोसाइटी दिल्ली के एक प्रतिनिधिमंडल ने कृषि विमान ड्रोन के लिए अग्रदूत और मन की बात के नायक ,मोटिवेटर, TEDx स्पीकर डॉ. शंकर गोयनका से मुलाकात की, जिन्होंने लाखों किसानों और लखपति दीदियों के सपने को पूरा करने के लिए न केवल कृषि विमान ड्रोन विकसित किया है बल्कि उसे ग्रामीण अंचलो में पहुंचाने में प्रभावी योगदान दिया है।
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मन की बात रेडियो प्रसारण में कृषि विमान ड्रोन के अभियान को आगे बढ़ाने और उसमे योगदान देने के लिए डॉ. शंकर गोयनका का विशेष उल्लेख किया था।

डॉ. शंकर गोयनका का व्यक्तित्व जुनून से प्रेरित, नवोन्मेषी और मानव पूंजी के निर्माण के लिए दृढ़ संकल्प से भरा हुआ है। बातचीत के दौरान आपसी सहयोग और ज्ञान साझा करने से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पीआर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. सर्वेश कुमार तिवारी ने किया। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष श्री विपिन खरबंदा, सचिव श्री जी एस बावा, संयुक्त सचिव श्री संचित शर्मा, गवर्निंग बॉडी के सदस्य डॉ. लता सुरेश, सुश्री प्रेरणा डालाकोटी और जेपी शर्मा ने किया।