newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Political

सॉफ्ट टेनिस में कांस्य पदक जीतकर लौटे अमित सैनी को विधायक सुधीर सिंगला ने किया सम्मानित

सॉफ्ट टेनिस में कांस्य पदक जीतकर लौटे अमित सैनी को विधायक सुधीर सिंगला ने किया सम्मानित

-विधायक ने आशीर्वाद देकर की उज्जवल भविष्य की कामना
-अहमदाबाद में 27 से 29 सितंबर तक हुई थी चैंपियनशिप

गुरुग्राम। अहमदाबाद में 27 से 29 सितंबर तक सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप चौथे फेडरेशन कप में गुरुग्राम के खिलाड़ी अमित सैनी पुत्र जसवंत सैनी ने कांस्य पदक जीता है। शनिवार को गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने अमित सैनी को सम्मानित किया। उन्हें आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की। अमित सैनी स्वास्तिक फाउंडेशन में स्वच्छता सैनिक हैं, जो कि खेल में रुचि के साथ पर्यावरण रक्षा एवं रक्त दान करने व कराने में सदैव अग्रणी रहते हैं। इस दौरान रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अमित गोयल, स्वास्तिक फाउंडेशन के अध्यक्ष राज सैनी बिसरवाल भी मौजूद रहे।

विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम के बच्चे, युवा खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं। खेलों में सरकार के स्तर पर बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। गुरुग्राम के नेहरू स्टेडियम में जहां हॉकी मैदान में नया एस्ट्रॉटर्फ बिछाया जा रहा है, वहीं खिलाडिय़ों व अधिकारियों के लिए स्टेडियम में भव्य भवन भी बना दिया गया है। विधायक ने कहा कि खेलों में खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन करें। सरकार सुविधाएं देने और पुरस्कार देने में सदा खिलाडिय़ों के साथ खड़ी है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि हमारे खिलाडिय़ों ने ओलंपिक खेलों में मेडल जीतकर नाम रोशन किया है।

13 साल से सॉफ्ट टेनिस खेल रहे हैं अमित सैनी

पिछले 13 साल से सॉफ्ट टेनिस खेल रहे अमित सैनी खेलों में भी अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अब उनका पूरा ध्यान अपने खेल पर ही है। अब तक जिला से लेकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अपने खेल में प्रतिभा दिखाई है। उन्होंने 36वें नेशनल गेम्स में कांस्य पदक जीता था। चार बार इंटरनेशनल खेलों में से 2 बार कोरिया में, 1 बार जापान में और 1 बार चाइना में हुए खेलों में भाग लिया है। अमित सैनी के मुताबिक वह कोच विरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में सेक्टर-21 टेनिस कोर्ट में अभ्यास करते हैं। फिलहाल वह वर्ष 2024 में होने वाली एशियन चैंपियनशिप व वल्र्ड चैंपियनशिप की तैयारी में है।

Related posts

BORIS JONSON WILL BE CHIEF GUEST ON REPUBLIC DAY

Newsmantra

Tunnel Rescue operation on , 200 still missing In Uttarakhand

Newsmantra

Cases below 50 k  first time in 3 months

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More