newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Govt. Mantra

राज्य का हरित आवरण 15 प्रतिशत हुआ, सीएम बोले-दो माह में चार करोड़ पौधे लगाये जाएंगे मुख्यमंत्री ने पौधारोपण कर राज्यस्तरीय वन महोत्सव-2023 का किया उद्घाटन

State's-Green

पटना। मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने सोमावर को मुख्य सचिवालय परिसर में मॉलसी का पौधा लगाकर राज्यस्तरीय वन महोत्सव-2023 का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने सिंचाई भवन के नवनिर्मिस बेसमेंट पार्किंग एरिया का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद बिहार का हरित आवरण क्षेत्र नौ प्रतिशत ही रह गया था। हरित आवरण क्षेत्र बढ़ाने के लिए वर्ष 2012 से हमलोगों ंने पौधरोपण करना शरू किया। उसके बाद वर्ष 2019 में जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत कराकर हमलोगोंं ने इसको और आगे बढ़ाया। राज्य का हरित आवरण क्षेत्र अब बढ़कर 15 प्रतिशत हो गया है। आज जो कार्यक्रम की शुरुआत की गई है उसके अंतर्गत दो माह के अंदर चार करोड़़ से अधिक पौधारोपण किया जाएगा। हम चाहते हैं कि राज्य का हरित आवरण क्षेत्र जल्द से जल्द 17 प्रतिशत हो जाए। बिहार का क्षेत्रफल कम है और यहां की आबादी घनी है। इसको ध्यान में रखते हुए हमलोग 17 प्रतिशत हरित आवरण क्षेत्र के लिए काम कर रहे हैं। पहले पेड़ों की कमी थी, लेकिन अब हर जगह पेड दिखने लगे हैं। इस काम में हमलोग लगे हुए हैं। विकास के जितने भी सरकार के कार्यक्रम हैं, उसको देखने के लिए हम घूमते रहते हैं और लोगों की राय भी सुनते हैं। जहां कहीं भी कमी दिखती है उसका समाधान करते हैं। जिस इलाके में जैसी आवश्यकता होती है उस अनुसार काम किया जाता है। हमलोग लगातार विकास के काम में लगे हुए हैं। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी, भवन निर्माण विभाग के सचिव सह पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Related posts

JNPA amongst top global ports and India’s largest port with 10+ million TEUs capacity

Newsmantra

Great initiative! Free breakfast for voting in Karnataka Election ! Of course terms and conditions apply, way to go.

Newsmantra

12 more airports ready to implement Digi Yatra facility

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More