newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
BusinessReal Estate

धनतेरस विशेष मुहूर्त कब ?

धनतेरस विशेष मुहूर्त- 13 नवंबर 2020 शाम 5:43 से शाम 5:59 (16 मिनट का)

धनतेरस की शुभता. कुछ उपाय

धनतेरस पर धन कमाने के उपाय हर कोई आजमाता है.
पाँच ऐसे उपाय जो ना तो मुश्किल है, ना महंगे हैं ना अधिक समय लेने वाले है.
इन उपायों की सामग्री आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगी.

नमक:
धनतेरस पर नमक का नया पैकेट खरीदें खाना बनाने में नया नमक ही प्रयोग करें इससे धन की आवक में वृद्धि होगी घर के उत्तर पूर्व कोने में थोड़ा सा नमक कटोरी अथवा छोटी डिब्बी में डालकर रख सकते हैं इससे घर की नकारात्मकता खत्म होगी और धनागमन के साधन बनने लगेंगे.

साबुत धनिया:
धनतेरस के दिन साबुत धनिया खरीदें पूरी रात लक्ष्मी जी के सामने साबुत धनिया रखा रहने दें अगले दिन प्रातः साबुत धनिए को गमले में बो दें. यह जब उगेगा तो हमारी आर्थिक स्थिति का संकेत देगा अगर धनिए से हरा-भरा स्वस्थ पौधा निकले तो आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहती है अगर धनिए का पौधा पतला है तो सामान्य आय होती है पीला व बीमार पौधा निकले या पौधा नहीं निकले तो आर्थिक परेशानियां आती हैं.

कौड़ी:
धनतेरस के दिन कौड़ी खरीद कर घर लाएं और अपार धन प्राप्ति हेतु धनतेरस की रात्रि उनका षडोषोपचार पूजन कर केसर से रंगकर कौड़ियां पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें आश्चर्यजनक रूप से घर में धन का आगमन होगा.

कमल गट्टे:
घी में कमल गट्टे मिलाकर लक्ष्मी को प्रसाद चढ़ाने से व्यक्ति राजा जैसा जीवन जीता है इसके अतिरिक्त 108 कमल गट्टों की माला लक्ष्मी जी पर चढ़ाने से व्यक्ति को स्थिर लक्ष्मी प्राप्त होती है. धन और बरकत के लिए कमल गट्टे की माला घर में रखें.

गांठ वाली पीली हल्दी:
धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त देखकर बाजार से गांठ वाली पीली हल्दी अथवा काली हल्दी को घर लाएं इस हल्दी को कोरे कपड़े पर रखकर स्थापित करें तथा षडोशपचार से पूजन करें

धनतेरस पर यह उपाय-सामग्री सुख, संपत्ति और ऐश्वर्य का वरदान लेकर आती हैं.

धनतेरस पूजा विधि:

धनतेरस की शाम में एक चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं फिर गंगाजल डालें और भगवान धन्वंतरि, माता महालक्ष्मी और भगवान कुबेर की प्रतिमा या फोटो स्थापित करें.
तस्वीर पर देसी घी का दीपक, धूप और अगरबत्ती जलाएं फिर लाल फूल चढ़ाएं और मुमकिन हो तो कमल का फूल भी अर्पित करें.

आपने इस दिन जिस भी धातु या फिर बर्तन अथवा ज्वेलरी की आपने खरीदारी की है, उसे चौकी पर रखें.
अब लक्ष्मी स्तोत्र, लक्ष्मी चालीसा, लक्ष्मी यंत्र, कुबेर यंत्र और कुबेर स्तोत्र का पाठ करें साथ ही, लक्ष्मी माता के मंत्रों का जाप करें और मिठाई का भोग भी लगाएं.

पूजा का शुभ मुहूर्त:

13 नवंबर, शुक्रवार- शाम 5 बजकर 28 मिनट से शाम 5 बजकर 59 मिनट तक.

वृषभ काल- शाम 5 बजकर 32 मिनट से शाम 7 बजकर 28 मिनट तक.

प्रदोष काल- शाम 5 बजकर 28 मिनट से शाम 8 बजकर 7 मिनट तक.

।।ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः।।
!! अवधूत चिंतन श्री गुरुदेव दत्त!!
🌹 आपका दिन मंगलमय हो 🌹

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
ज्योतिषाचार्य :: श्री रमेश बी जोशी (शास्त्री)
सम्पर्क :9869513936

Related posts

Conscient Sports partners with Real Madrid Foundation to ignite a new era in Indian Football

Newsmantra

Rentomojo Hits 50-Store Milestone, Launches 51st Outlet as It Redefines Ownership at Scale

Newsmantra

Risland to unveil SSGF technology in India through ‘The Icon’

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More