newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Gurgaon

हरियाणा प्रशासन से ज्यादा प्रभावी राकेश दौलताबाद के इरादे

गुरुग्राम: अपनी बेटी अपना धन पर अटूट विश्वास रखने वाले राकेश दौलताबाद के तमाम सामाजिक कार्यों में एक और उपलब्धि तब जुड़ गई जब न्यू पालम विहार फेज-एक के ब्लॉक के गुरुग्राम परिवार से बिछड़ी 10 वर्षीय उत्कर्षिणी बर्नवाल को राकेश दौलताबाद ने उनके परिवार से मिलाया।

सर्वविदित है कि हरियाणा राज्य में तमाम सरकारी दावे के बावजूद महिला लिगांनुपात राष्ट्रीय औसत से भी कम है। यही कारण कि महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से हरियाणा की स्थिति अत्यन्त दयनीय है साथ ही आये दिन महिलाओं का अपहरण, पकड़ विवाह जैसी तमाम सामाजिक कुरीतियों का व्यापक फैलाव है। यही कारण है कि जब उत्कर्षिणी बर्नवाल लापता हुई तो परिवारवाले किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हो गये। प्रशासन, पुलिस, अन्य सामाजिक सम्बन्धियों के तमाम के प्रयासों के बावजूद जब बच्ची का कुछ पता नहीं चल रहा था, तो परिजन हताश हो चुके थे। नाउम्मीदगी घर करने लगी तभी अचानक एक परिचित की सलाह पर लड़की के अभिभावक अश्वनी ने पालम विहार स्थित परिवर्तन संघ के संस्थापक एवं समाजसेवी राकेश दौलताबाद से अपनी समस्या बताई।

राकेश दौलताबाद इस खबर को सुनते ही बच्ची के तलाश के लिए अपनी परिवर्तन संघ की पूरी टीम को बच्ची की खोज में लगा दिया। लापता बेटी को ढूँढने के क्रम में जब राकेश दौलताबाद ने समालखा कापसहेडा के क्षेत्रवासियों से मदद की अपिल की तो राकेश दौलताबाद की इस कोशिश में हर घर से लोगो ने मदद का हाथ बढ़ाया और घरों में लगे सीसीटीवी की फ़ुटेज को दिखाने के लिये अपने घरों के दरवाज़े खोल दिये जिसके ज़रिये बच्ची को ढूँढने में मदद मिली।

राकेश दौलताबाद एंव उनके सहयोगियों के अथक प्रयास और स्थानीय लोगों के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से समालखा, कापसहेड़ा से बच्ची को सकुशल खोज निकाला गया, साथ ही उसे सही सलामत परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

लापता बच्ची को सही सलामत घर पर देखकर परिजनों के खुशी का ठिकाना नही रहा। इस नेक और समाज में नई मिसाल पेश करने के लिए बच्ची के पिता अश्वनी ने राकेश दौलताबाद को धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आप हमारे लिए देवता समान हैं। उनकी सहृदयता पर नम्रता के साथ राकेश जी ने कहा कि जी मैं तो बस समाज की सेवा ईमानदारी से करना चाहता हूँ, मेरे समर्पण के कारण ही स्थानीय लोगों ने बिना किसी सराकारी आदेश के अपने सीसीटीवी के फुटेज उपलब्ध करा दिया, जिससे हम आसानी से उत्कर्षिणी को खोज पायें।  साथ ही अश्वनी को सलाह देते हुए राकेश दौलताबाद ने कहा कि एक बार बच्ची की ठीक तरीके से काउन्सिलिगं के साथ चिकित्सक को भी दिखायें। सभी मित्रों और परिचितों को कहें कि हरियाणा की हर बेटी रहे सुरक्षित, यही परिवर्तन संघ का लक्ष्य है।

ऐसा पहली बार नही हुआ कि राकेश दौलताबाद के पास कोई भी अपनी फ़रियाद लेकर आया था। इसी तरह 14 मई 2019 को बादशाहपुर का एक बेटा लापता हो गया था जिसे ढूँढने में राकेश दौलताबाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

बेटे को ढूँढने के लिये भी राकेश दौलताबाद ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो से अपिल किया था जिसमें बारह हज़ार से ज्यादा लोगो ने सहयोग किया और घर वालों से उसके बेटे को मिलवा दिया।

शायद इसलिये ही आज भी बादशाहपुर के क्षेत्रवासियों को शासन प्रशासन से ज्यादा भरोसा राकेश दौलताबाद पर है।

Related posts

75 Years of Independence: 750 people to participate in “M3M India’s Freedom Run”

Newsmantra

Global Leaders Converge at ART Fertility Clinics’ Second Annual Congress to Shape the Future of Reproductive Medicine

Newsmantra

स्वर्गीय श्री लाल चंद बंसल जी के जन्मदिन के अवसर पर एम3एम फाउंडेशन ने वृद्ध, अनाथ, एवं मानसिक रूप से बीमार लोगों के साथ खुशियां बांट, अनोखे अंदाज में मनाया नए साल का जश्न

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More