newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Delhi

विश्व की शीर्ष मान्यता प्रणालियों में भारत 5 वे स्थान पर

क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) के तहत भारत की राष्ट्रीय मान्यता प्रणाली को हाल ही में ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स (GQII) 2021 में दुनिया में 5वें स्थान पर रखा गया है।

भारत की समग्र क्यूआई प्रणाली रैंकिंग 10वें स्थान पर शीर्ष 10 में बनी हुई है, मानकीकरण प्रणाली (बीआईएस के तहत) 9वें स्थान पर और मेट्रोलॉजी प्रणाली (एनपीएल-सीएसआईआर के तहत) दुनिया में 21वें स्थान पर है।

रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के शीर्ष 25 देश मुख्य रूप से एशिया-प्रशांत, उत्तरी अमेरिका और यूरोप में स्थित हैं। इनमें से कुछ में भारत, ऑस्ट्रेलिया, तुर्की और ब्राजील शामिल हैं।

GQII रैंकिंग की कार्यप्रणाली में वर्ष के दौरान विभिन्न स्रोतों से एकत्र किए गए डेटा को ध्यान में रखा जाता है। 2021 की रैंकिंग दिसंबर 2021 के अंत तक एकत्र किए गए आंकड़ों पर आधारित है और 2022 तक इसका विश्लेषण किया गया है।

इस पहल को जर्मनी के BMZ और PTB जैसे विभिन्न संगठनों का समर्थन प्राप्त है। इसका उद्देश्य मानकीकरण, मेट्रोलॉजी और संबंधित सेवाओं को बढ़ावा देना है।

Related posts

Hope to clean Yamuna by 2025, alternative fuel can solve stubble burning: Delhi CM at Chaupal

Newsmantra

HAL gets DGCA nod for new variant of passenger aircraft Hindustan 228-201.

Newsmantra

Lulu Group to develop a Rs 2500-crore mall in Noida.

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More