PSU Mantraसुश्री सुमन शर्मा, ने यूपीएससी के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली; by NewsmantraMay 26, 2023May 26, 2023 Share0 . सुश्री सुमन शर्मा, ने यूपीएससी के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली; यूपीएससी के अध्यक्ष डॉ. मनोज सोनी ने उन्हें शपथ दिलाई। इसके पूर्व आप प्रबंध निदेशक सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) के पद पर कार्यरत थीं।