newsmantra.in l Latest news on Politics, World, Bollywood, Sports, Delhi, Jammu & Kashmir, Trending news | News Mantra
Political

लोकगीतों के साथ चला स्वच्छता जागरूकता अभियान, विजय प्रकाश बोले-छठ जैसी सफाई हर दिन हो पटना।

लोकगीतों के साथ चला स्वच्छता जागरूकता अभियान, विजय प्रकाश बोले-छठ जैसी सफाई हर दिन हो पटना।

 पटना नगर निगम की स्वच्छता जागरूकता टीम ने बिहार विद्यापीठ के देशरत्न राजेंद्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 के लिए अभियान चलाया। इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के अवकाशप्राप्त अधिकारी और बिहार विद्यापीठ के अध्यक्ष विजय प्रकाश ने कहा कि स्वच्छता का मंत्र हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दिया है। उन्होंने कहा है कि कोई भी कार्य प्रारंभ करने से पहले स्वच्छता सुनिश्चित करना आवश्यक है। इसीलिए बिहार विद्यापीठ जैसे आश्रम में स्वच्छता के प्रति समर्पित होकर सभी लोग श्रमदान करते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में भी स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। लोकगीतों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और बिहार में सबसे ज्यादा लोकगीत छठ के दौरान गाए जाते हैं। सबसे ज्यादा स्वच्छता भी छठ के समय ही देखने को मिलती है। छठ के दिन पटना की हर गली और हर मोहल्ला चकाचक हो जाता है। जो कार्य हम छठ के दिन कर सकते हैं वह बाकी दिन भी कर सकते हैं। इसके लिए छठ वाली इच्छा शक्ति जगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हर बिहारी ठान ले तो स्वच्छता के मामले में भी हम सब पर भारी पड़ेंगे।
कार्यक्रम में बिहार विद्यापीठ शिक्षा-संस्कृति संग्रहालय की निदेशक डॉ. मृदुला प्रकाश ने कहा कि स्वच्छता हमारी संस्कृति का हिस्सा है। हम सभी अपने अपने घर को स्वच्छ रखते हैं। पूजा-पाठ से पहले पूरी सफाई करते हैं। शहर को स्वच्छ रखना भी हमारी जिम्मेदारी है और इसीलिए पटना नगर निगम ने मेरा शहर-मेरी जवाबदेही अभियान चलाया है। पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर और लोकगायिका डॉ नीतू नवगीत ने गीतों के माध्यम से स्वच्छता का अलख जगाया और कहा कि हर घर में अलख जगायेंगे, पटना को स्वच्छ बनाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पटना का सपना किसी एक व्यक्ति का नहीं है, बल्कि हमसब की सामूहिक जिम्मेदारी है और इसे साकार करने के लिए हमसब मिलकर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पटना नगर निगम में शहर के सभी कचरा प्वाइंट को समाप्त कर दिया है और प्रतिदिन हर घर से कचरा संग्रहण की व्यवस्था की है।
कचरा उठाने वाली गाड़ी आपके द्वार तक नहीं आती है तो आप सीधे पटना नगर निगम से संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम में बिहार विद्यापीठ के वित्त मंत्री विवेक रंजन और देशरत्न राजेंद्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पूनम वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर स्वच्छता जागरूकता टीम ने क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें सुशांत कुमार, डॉ. सलमा शाहीन, आशीष गौतम, अंजली कुमारी, आदित्य प्रकाश, रागिनी कुमारी, मनीष कुमार और अभिजीत राज ने पुरस्कार जीते। मेरा शहर मेरे जवाबदेही विषय पर एक्सटेंपोर वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शिखा कुमारी ने प्रथम, अभिजीत राज ने द्वितीय और राजबिहारी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुशांत कुमार और शिवम कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

Related posts

Kamal Nath Gets 10-Day Break Over Coronavirus

Newsmantra

India reports 60,753 New Cases in the last 24 hours

Newsmantra

Active Caseload declines below 9 Lakh

Newsmantra

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More