सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी एक ‘नो किसिंग’ पॉलिसी बना रखी है। यही वजह है कि वह आज तक शायदही किसी फिल्म में अपनी हिरोइन को किस करते या फिर इंटिमेट सीन फिल्माते नजर आए हों। लेकिन उनकीइस पॉलिसी को ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी ने तोड़ दिया है।
दिशा सलमान के साथ फिल्म ‘भारत’ में काम कर रही हैं। हाल ही में इस फिल्म का गाना ‘स्लो मोशन’ भीरिलीज किया गया जोकि सलमान और दिशा पर फिल्माया गया है। इस गाने में सलमान और दिशा की हॉटकेमिस्ट्री की काफी तारीफ हो रही है। लेकिन अगर आपने इस गाने को ध्यान से देखा हो तो दिशा एक सीन मेंसलमान को किस करते नजर आ रही हैं।
‘भारत’ में सलमान दिशा के अलावा कटरीना कैफ के साथ भी रोमांस करते नजर आएंगे। इस फिल्म में तबू, जैकी श्रॉफ, आसिफ शेख, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे। अली अब्बास जफर के निर्देशन मेंबनी ‘भारत’ ईद के मौके पर यानी 5 जून को रिलीज होगी।